स्काउट गाइड असहायों की मदद के लिए तैयार रहता है - डॉ अब्दुल कादिर


जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के बीटीसी में आज से पांच दिवसीय स्काउट गाइड का शुभारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्काउट गाइड झंडारोहण संरक्षक/प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड हर असहायों  की जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहता है स्काउट गाइड हर आपदाओं के लिए हमेशा अपने को तैयार एवं दुरुस्त रखता है शिक्षा के साथ ही स्काउट गाइड प्रशिक्षण का होना अति आवश्यक है एचओडी आरपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड हमें शारीरिक एवं मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है जिससे हम सब पूर्णता स्वस्थ रह सकते हैं इस मौके पर डॉ संतोष सिंह,प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान, आलमीना परवीन एवंम डीएलएड बैच 2021,2022 एवं 2023 के सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस