भाजपा में रहकर अब जीवन भर शुभ चिन्तको के साथ जनपद वासियों के सुख दु:ख का साथी बनूँगा- कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह


जौनपुर। लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक मुलाकात के दौरान बताया कि मैंने अपने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, कई राज्यों का प्रभारी बनने का मौका मिला था। वर्ष 77 में मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसके बाद मैं किसी भी राजनैतिक-दल का सदस्य नहीं बना लेकिन सहकारी क्षेत्र में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के कारण सत्ता के करीब गया और स्व. अमर सिंह जी एवं सपा नेता शिवपाल सिंह यादव जी का अत्यंत ही करीबी और विश्वास- पात्र बना,फिर भी मैं भाजपा के प्रत्याशियों श्रीमती सीमा द्विवेदी (सदस्य राज्यसभा), विद्यासागर सोनकर (पूर्व सांसद) एवं सदस्य विधान परिषद, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव सहित कई-लोगों का खुले रूप से सहयोग सुनिश्चित किया।  
जनपद जौनपुर की आवाम एवं सियासी- संवर्धकों की विशेष-अनुकंपा और इनायत से मुझे चौदवीं बार जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध चेयरमैन बनने का अवसर मिला है।पूर्व में निर्दल प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत का अध्यक्ष, स्थानीय निकाय से एमएलसी, वीसी यूपीसीबी,चेयरमैन यूपीसीएलडीएफ (राज्य मंत्री स्तर)  निर्विरोध-निर्वाचित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं जौनपुर के सम्मानित- वासियों एवं अपने संवर्धकों का अंतःकरण  से आभारी हूं। अब हमने भारतीय जनता पार्टी में पुन: वापसी किया है। लम्बे अरसे से अपने द्वारा शिद्दत से की जा रही सियासत, जनसेवा, निष्ठापूर्वक कर्तव्य - निर्वहन, व्यापक जनसंपर्क, निर्विवाद - छवि  एवं जनाधार के आधार पर 73, लोकसभा जौनपुर से भाजपा का प्रत्याशी बनने हेतु ह्रदयाकांक्षी हूं और पार्टी हाई कमान के सहानुभूति - पूर्वक स्वीकृति तथा जन-मानस के स्नेह, समर्थन और शुभाशीष के लिए सादर प्रार्थनीय हूँ। मुझे टिकट मिले या न मिले मैं पार्टी की मजबूती के लिए पूरे मनोयोग से समर्पित तथा जनता की सेवा के लिए आजीवन प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत रहूंगा। टिकट पाने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए जो शख्सियतें विभिन्न आयोजनों एवं प्रलोभनात्मक  कार्यक्रमों के झूठे प्रदर्शन से जन सामान्य में अपनी पहचान एवं साख स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं, टिकट न मिल पाने की स्थिति में पलाइत हो जाएंगे, लेकिन मैं तो कल भी साथियों शुभचिंतकों और जौनपुर वासियों के सुख- दुख एवं सेवा में समर्पित-भावना से था, आज भी हूं और हर-परिस्थिति में आजीवन रहूंगा।इस पर पार्टी नेतृत्व को गहन विचार करने की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त