शिक्षक समस्याओ को लेकर मा शि संघ नवीन गुट ने जिविनि को दिया ज्ञापन, जानें क्या मिला अश्वासन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकसंघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में जौनपुर के जिलाध्यक्ष राज केशर यादव अपने पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं को पढ़ते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रांतीय नेतृत्व धर्मेंद्र यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि बोर्ड परीक्षा के बाद आपकी समस्याओं का समाधान कर दूंगा और आज भी कह रहा हूं कि मंगलवार को सभी बाबुओं की उपस्थिति में इन समस्याओं जिसमें प्रत्येक माह समय से वेतन देने,शिक्षक कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस के मद में की जा रही अनवरत कटौती का नियोक्ता अंश के साथ एक वर्ष से अधिक समय से उनके प्राण खाते में न भेजने, चयन/प्रोन्नत वेतनमान समयबद्ध स्वत: संज्ञान में लेकर करने ताकि अवशेष देयक की स्थिति उत्पन्न न होने, शिक्षक कर्मचारियों का की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के लिए जिविनि कार्यालय में सिटीजन चार्टर शीघ्र लागू करने, सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों (एचपीएस सहित) के समस्त देयक शीघ्र देने, चयन प्रोन्नत सहित अन्य सभी लंबित अवशेष देयक शीघ्र देने और 31 मार्च को कार्यभार ग्रहण किये, प्रधानाचार्य/ पर प्रधानाध्यापकों का हस्ताक्षर शीघ्र प्रमाणित करने सहित सभी को हल करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष कई महीने से लंबित शिव नारायण इंटर कॉलेज गोपालापुर, आझू राय इंटर कॉलेज शेरवा, जनता जनार्दन इंटर कॉलेज मेंहदी के शिक्षकों का चयन वेतनमान और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिरसी बरईपार के शिक्षकों और प्रबंधक के बीच बच्चों से फीस के रूप में सरकारी फीस से अधिक वसूल करने से शिक्षकों के इनकार से उत्पन्न विवाद को भी शीघ्र हल करनेके लिए कहा और अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों को अधिक फीस लेने का मौखिक दबाव डाला जाता है। समय रहते इसका उचित समाधान करनेकी आवश्यकता है। डीआईओएस ने मंगलवार को जिला इकाई को बुलाया है। ज्ञापन देते समय प्रांतीय नेतृत्व के साथ जिलाअध्यक्ष राज केसर यादव, राजकुमार, इंद्रेश यादव, दिलीप कुमार, महावीर यादव प्रदीप कुमार पदाधिकारी गण रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने