बदमाश से पीछा करते समय सड़क दुर्घटना में घायल महिला प्यूल कर्मी की दर्दनाक मौत


जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित कस्बा स्थित जौनपुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप से  तेल भरवाकर भाग रहे बदमाश का पीछा करते समय बाइक सवार महिला की ऑटो से हुई भिड़ंत में घायल महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला पंप फ्यूल कर्मी थी। 
थाना बदलापुर की अधीनस्थ चौकी घनश्यामपुर क्षेत्र के सलेखनपट्टी गांव निवासी ईश्वचन्द यादव की 22 वर्षीय पुत्री रिमझिम कस्बे के नायरा पेट्रोल पंप पर कार्यरत थी। शाम के समय एक नकाबपोश बाइक सवार बदमाश पंप पर पहुंचकर तेल भरवाया।
महिला कर्मी ने उससे पैसा मांगा तो वह पैसा देने की बात कहते हुए भागने लगा। रिमझिम साहस दिखाते हुए बाइक से उसका पीछा करने लगी। फोरलेन हाइवे से चंद कदम पहले उक्त मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो से बाइक की भिड़ंत हो गई। 
दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस से घायल रिमझिम को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान रिमझिम की मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई की है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील