गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन,दो करोड़ का पक्का मकान किया कुर्क,मचा हड़कंप


ज्ञानपुर में संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार नीति के तहत जिले की पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्करी के गैंग लीडर एवं सक्रिय सदस्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत दयाराम डेहरिया निवासी तस्करों का निर्माणाधीन पक्का मकान जब्त कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ है। बताते चलें कि अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस लगातार अभियान को धार दे रही है।
गैंगस्टर अपराधियों के अवैध संपति जब्तीकरण की कार्रवाई के तहत शनिवार को गांजा तस्करी में लिप्त गैंगलीडर सर्वजीत उर्फ छोटेलाल बिंद, गैंग के सक्रिय सदस्य लल्लू कुमार बिंद निवासी दयाराम डेहरिया के खिलाफ कार्रवाई की। गांजा तस्करी जैसे समाज विरोधी आपराधिक कृत्यों के अर्जित अवैध धन से निर्माणाधीन पक्का मकान जब्त कर दिया। जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ है।
जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह की ओर से गैंगस्टर एक्ट में राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश के तहत पुलिस ने जब्त किया। एसडीएम ज्ञानपुर अरूण गिरी और सीओ चमन सिंह चावड़ा ने पुलिस टीम के साथ जब्तीकरण की कार्रवाई किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में पुलिस टीम ने 110 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि कुछ तस्करों के खिलाफ जल्द ही जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल