*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जनपद दौरा कल,विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों,मलिन बस्ती,पुलिस लाइंस के कार्यों का करेंगे निरीक्षण*
जौनपुर-प्रदेश के डिप्टी उप सीएम बृजेश पाठक जी का 19 सितंबर 2025 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस लाइन में ट्रांसिट हॉस्टल के दो ब्लॉक के चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण, मतापुर मलिन बस्ती में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मलिन बस्ती का भ्रमण, नवनिर्मित जिला कारागार सहित अन्य का स्थलीय निरीक्षण तथा कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जानी है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा, जिसकी तैयारी ससमय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी टेंट, बैरिकेडिंग, माइक, प्रमाण-पत्र वितरण से संबंधित सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के.के पांडेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment