17 वर्षीय युवक ने पंखे लटकर की आत्महत्या
घटनास्थल पर एसीपी थरवई सहित थाने की टीम मौजूद रहकर किया पंचनामा
थरवई / मंगलवार की रात्रि को थाना थरवई अंतर्गत गोमती नंबर 40 के पास 12 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी अपनी जान बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए उसके घर पर कुछ साथी जाने के लिए बुलाने आए थे तभी मृतक का छोटा भाई श्रेयांश यादव ने छत पर अपने भाई को बुलाने उसके कमरे में आया तो देखा की उनके बड़े भाई पंखे से दुपट्टे को फंदा बनाकर लटकते पाया, घटना को देखकर शांति का माहौल छा गया माँ और बेटे सभी का रो रो कर बुरा हाल रहा। मृतक यश यादव पुत्र राहुल यादव उम्र करीब 17 वर्ष है, जिनका मकान 40 नंबर गोमती पर कुछ समय पूर्व ही बनाया गया था जहा वे परिवार के साथ रहते थे। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पिता यूपी पुलिस जनपद प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं। माता ननकी का भी रो रो कर बुरा हाल रहा। घटना की सूचना स्थानीय थाना थरवई पर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और जाँच पड़ताल में जुटी रही। तभी कुछ ही समय में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जाँच पड़ताल करते हुए फांसी लगाने की वजह आदि बिंदुओं पर जाँच में जुटे रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment