जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन से 120 बोतल अवैध शराब किया बरामद

एसी कोच के पैनल के पीछे बोरी व पेटी में तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था


शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जयनगर क्लोन एक्सप्रेस के एसी कोच से 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जीआरपी चौकी प्रभारी अश्विनी पटेल, आरपीएफ उपनिरीक्षक जेपी बहुगुणा तथा कांस्टेबल जनार्दन यादव को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 04652 जयनगर क्लोन एक्सप्रेस के एसी कोच बी-9 में शराब की तस्करी की जा रही है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन की तलाशी ली। इस दौरान कोच के पैनल के पीछे छिपाई गई 10 बोरियां और तीन पेटियों में भरी कुल 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर मालखाने में जमा कर दिया है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर