क्षमता बृद्धि कर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों में खुशी

खुटहन, जौनपुर। कपसियां गांव के यादव बस्ती में एक माह के भीतर कई बार ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक शाहगंज रमेश सिंह से किया था। विधायक के प्रयास से गांव में शनिवार को क्षमता बृद्धि कर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गांव निवासी एडवोकेट प्रदीप यादव ने बताया कि बस्ती में पहले 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जिसमें छह दर्जन से अधिक कनेक्शनधारी है। लोड अधिक होने के कारण गर्मी के मौसम में अक्सर जल जाता था। इसकी क्षमता बढ़ाने को लेकर लगातार विद्युत विभाग में शिकायत की गई। लेकिन परिणाम शून्य रहा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक से किया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेकर  विधुत विभाग को आवश्यक जांच पड़ताल कर गांव में 100 केवीए का  ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। गांव के राहुल यादव बीबीसी, शशांक तिवारी, सत्यप्रकाश, राधेश्याम यादव,रामनयन, लक्ष्मी शंकर, जवाहर लाल पत्रकार आकाश सोनी आदि ने खुशी जाहिर की है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर