*जौनपुर की बहादुर पुलिस से मखन्चू हत्याकांड के मुख्य आरोपी से मुठभेड़ अपराधी हुआ ज़ख्मी,*
*पिस्टल-कारतूस बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*जौनपुर।* जिले की बहादुर पुलिस का सरहनीय कार्य सामने आया है, जहां सरायख्वाजा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में मखन्चू हत्याकांड के मुख्य आरोपी शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनीराम निवासी कुहिया को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान शक्ति के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से मखन्चू की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की।
दिनांक 01 नवम्बर 2025 की रात ग्राम कडैला में झाड़फूंक करने वाले मखन्चू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया। स्वाट, सर्विलांस और थाना सरायख्वाजा की संयुक्त जांच में पता चला कि मृतक मखन्चू से शक्ति बनवासी का जमीन और पैसों को लेकर विवाद था। मखन्चू पर आरोप था कि उसने शक्ति की मां पर “मेलान (भूत)” कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी रंजिश में शक्ति ने अपने दो साथियों गोरख गौतम और शत्रुधन यादव के साथ मिलकर मखन्चू की हत्या कर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर 08 नवम्बर को पुलिस ने गोरख गौतम पुत्र रामबचन गौतम निवासी कुहिया और शत्रुधन यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी गुरैनी, थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ में हत्या का पूरा राज खुल गया था।
आज तड़के करीब 02:10 बजे प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय टीम करंजाकला मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस के रोकने पर उसने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से पिस्टल, खोखा कारतूस और स्कूटी बरामद कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment