जिला कारागार में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन, दी गई, निःशुल्क विधिक सहायता व अधिकारों की दी गई जानकारी

जौनपुर। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को जिला कारागार, जौनपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुशील कुमार शशि के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रशांत कुमार सिंह ने की। उन्होंने उपस्थित बंदियों को विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सभी योजनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन डा. दिलीप कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि किस प्रकार जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

इस अवसर पर जेलर  सुबाष पाण्डेय, श्रीमती सुषमा शुक्ला,  नन्दकिशोर (डिप्टी जेलर), डा. विनय कुमार राव (चिकित्साधिकारी) सहित कारागार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा पी.एल.वी. (पराविधिक स्वयंसेवक)—श्री सुनील कुमार मौर्य, श्री शिवशंकर सिंह, सुबाष चन्द्र यादव, सुनील कुमार व जेल के पी.एल.वी. दिलीप कुमार सिंह, राहिल आदि उपस्थित रहे।

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद की सभी तहसीलों, ब्लॉकों, विद्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पराविधिक स्वयंसेवकों, आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाए गए। इन शिविरों में लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के अधिकारों तथा विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर