यातायात माह 2025 व साइबर क्राइम – मिशन शक्ति के तहत संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित




थाना जार्जटाउन मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहतचला जागरूकता अभियान

प्रयागराज / यातायात माह 2025 साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जगत तारण गोल्डन जुबली स्कूल एवं कर्नलगंज इंटर कॉलेज में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा तथा मिशन शक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक प्रदान की गईं। थाना जॉर्ज टाउन से मिशन शक्ति महिला उप निरीक्षक  मोज़बीन बानो द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। एवं एस आई दिव्या द्वारा हेल्प लाइन नंबरों के माध्यम से आपात स्थिति में महिलाएं कैसे सहायता प्राप्त करें आदि पर बड़े ही विस्तार से उन्हे बताया गया। साइबर पर भी उप निरीक्षक दिव्या गुप्ता एवं आरक्षी कोमल वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किस प्रकार साइबर अपराधी नित नए तरीकों से लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं तथा उनसे बचाव के लिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, यातायात संकेतों के पालन, तथा विभाग द्वारा प्रदर्शित शैक्षिक चित्रों के माध्यम से सुरक्षित आवागमन के उपायों पर प्रकाश डालते हुए नियमों के पालन करने की बात कही। कार्यक्रम में सचिव संतोष कुमार ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान की कड़ी बनकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करें तथा किसी भी प्रकार के लालच में आकर गलत कदम न उठाएँ, जिससे उनके परिवार व समाज को कष्ट का सामना करना पड़े। जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरिंदम घोष एवं सुष्मिता कांगो ने की। उन्होंने मंच से आगंतुक अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का अनुरोध किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिका में मनोज दुबे, स्मिता, पिंकी मुखर्जी, आकांक्षा सिंह, कपिल द्विवेदी, पीयूष कुमार सिंह, इंदु बाला गोयल, रोशनी दत्त, ज्योति श्रीवास्तव, व विद्यालय प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट कार्य और सहयोग हेतु प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के बच्चों अध्यापकों को भी उपरोक्त जानकारी अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम को आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी समिति जोन, शोएब आलम जनसंपर्क अधिकारी, सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ हसन ए नकवी, प्रियंका पाराशर महिला प्रकोष्ठ, प्रभारी नगर संदीप सोनी, अर्जुन सिंह के संयोजन से संपन्न हुआ। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के पश्चात किया एवं कार्यक्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के 20 अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु समिति द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में