खेतासराय के एतमादपुर में महिला की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप

हत्या कर कुएं में फेंकने की पुलिस ने जताई आशंका

वारदात के बाद से मृतका का पति मौके से फरार

खेतासराय, जौनपुर -क्षेत्र के एतमादपुर गांव निवासी 37 वर्षीय एक विवाहिता की लाश मंगलवार की सुबह एक कुंए में उतराया हुआ पाया गया।
गांव के किनारे स्थित बगीचे के एक कुएं में महिला की लाश मिलने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
खबर लगते ही खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकलवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान गीता यादव पत्नी सतीश यादव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। मृतका को तीन बच्चे भी हैं।
घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है । खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
रिपोर्ट आने के बाद गहराई से जांच पड़ताल करते घटना को अंजाम देने वाले को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।
उधर गांव के लोगों का कहना है कि मृतका गीता यादव का पति सतीश यादव उर्फ गुड्डू बहुत पहले अपनी खुद की बिल्डिंग मैटेरियल की एक दुकान चलाता था।
तीन बच्चों के साथ परिवार की गृहस्थी अच्छी खासी चल रही थी। लेकिन थोड़ा इश्क मिजाज सतीश यादव गुड्डू का अपने ही गांव एक महिला से नजदीकी बढ़ी तो उसकी पूरी दुकान बंद हो गई। बाद में वह आरसीएम कंपनी में काम करने लगा। लेकिन दूसरी महिला के साथ बढ़ती आशनाई की चर्चा धीरे-धीरे उसकी पत्नी के कानों तक पहुंच गई ।
जिसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद और मारपीट तक होने लगा।
बताते हैं कि बीती रात गुड्डू नशे में घर आया और पत्नी ने उससे कुछ पूछा इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया , और घर पर मौजूद दोनों छोटे बच्चों के सामने ही उसने अपनी पत्नी की खूब पिटाई की। पास पड़ोस के लोगों ने उस दौरान दोनों की मारपीट और बच्चों के रोने की आवाज को भी सुना था। बताते हैं कि गुड्डू रात में अपनी पत्नी की पिटाई के बाद घर के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर दोनों बच्चों को अंदर बंद करके भाग गया था।
फिलहाल रात होने के कारण और किसी ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं की।
सुबह जब महिला की लाश घर से दूर बगीचे के किनारे एक कुएं में उतराई हुई देखी गई तब पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
उसके पहले महिला के घर से देर रात को ही गायब होने के दौरान उसके बच्चे अपनी मां को पाने के लिए जोर-जोर से रोते हुए चिल्ला रहे थे।
काफी खोजबीन के बाद अंधेरा होने की वजह से बच्चों को पता नहीं चल सका। भोर में पड़ोस के लोगों ने कुंडी बाहर से खोला और उसके बाद दोनों बच्चों ने खुद कुएं के पास जाकर अपनी मां की पहचान की।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना का खुलासा बहुत जल्द कर दिया जाएगा । पुलिस के लिए यह घटना बड़ी चुनौती है।

Comments

Popular posts from this blog

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में