बैल से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत; परिवार में मचा कोहराम


जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार बर्रा गांव निवासी आकाश कुमार निषाद (22) शाम लगभग 7 बजे बाजार के लिए अपनी बाइक से निकले थे।

जैसे ही वह बदलापुर पड़ाव के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर एक बैल आ गया। आकाश ने बचने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बाइक सीधे बैल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी फूलचंद पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में