कार से कुचलकर हत्या का प्रयास—तीन आरोपी गिरफ्तार, एक युवती भी शामिल
जौनपुर। कार से कुचलकर हत्या करने के प्रयास के सनसनीखेज मामले में लाइन बाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना में एक युवती भी शामिल पाई गई है।
पुलिस के अनुसार वादी अपने साथियों के साथ बन्धन वाटिका मैरेज हाल जा रहा था, तभी होंडा सिटी कार सवार आरोपियों ने पहले पीछा किया और विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वादी व उसके साथी घायल हो गए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जेसीज चौराहा के पास से तीनों वांछित—प्रीतम यादव, विनय गिरी और युवती खुशी—को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी बरामद की गई। सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment