विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, ई-रिक्शा से माइक अनाउंसमेंट व कैंपों के माध्यम से चल रहा जागरूकता अभियान



*जौनपुर।* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सभासदों के साथ विस्तृत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभासदों को गणना प्रपत्रों को भरने की विधि, उनके वितरण, संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

जिलाधिकारी ने सभी सभासदों से इस महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग का आग्रह करते हुए बताया कि जिले भर में हेल्प डेस्क एवं कैंपों के माध्यम से गणना प्रपत्र भरते समय आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही नगर निकायों द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से माइक अनाउंसमेंट कर विशेष पुनरीक्षण के प्रति जनता को जागरूक किया जा रहा है। बीएलओ एवं वार्ड सदस्यों के समन्वय से प्रपत्र वितरण और फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया निरंतर संचालित है।

उन्होंने ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारियों तथा बीएलओ को निर्देशित किया कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाते हुए नियमित समीक्षा के साथ समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण करें। साथ ही राजनीतिक दलों और आमजनमानस से लोकतंत्र के महापर्व में सहयोग प्रदान करने की अपील की।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तेजी लाने हेतु 25 नवंबर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान शिक्षकगण बीएलओ की सहायता करते हुए तीव्र गति से गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य कराएंगे, जबकि पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा।

इस अवसर पर नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, ईओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में