जफराबाद स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, कपलिंग टूटने से दो घंटे ठप रही ट्रेन
जौनपुर के जफराबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फरक्का एक्सप्रेस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर लगभग 2:10 बजे पहुंची थी। स्टेशन से आगे बढ़ते ही इंजन के पीछे लगी बोगी और उससे जुड़ी अगली बोगी के बीच कपलिंग टूट गई।
सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन प्रांजल यादव अपनी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कपलिंग को दुरुस्त किया गया। इसके बाद शाम 4:05 बजे फरक्का एक्सप्रेस को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी असुविधा हुई। हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस तकनीकी खराबी का अन्य ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और सभी ट्रेनों को वैकल्पिक लाइनों से सुचारू रूप से निकाला
Comments
Post a Comment