जफराबाद स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, कपलिंग टूटने से दो घंटे ठप रही ट्रेन




जौनपुर के जफराबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फरक्का एक्सप्रेस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर दोपहर लगभग 2:10 बजे पहुंची थी। स्टेशन से आगे बढ़ते ही इंजन के पीछे लगी बोगी और उससे जुड़ी अगली बोगी के बीच कपलिंग टूट गई।

कपलिंग टूटते ही लोको पायलट सदानंद ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सका। घटना की सूचना तत्काल स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को दी गई, जिन्होंने कंट्रोल और सीएलडब्ल्यू को अवगत कराया।
सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन प्रांजल यादव अपनी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कपलिंग को दुरुस्त किया गया। इसके बाद शाम 4:05 बजे फरक्का एक्सप्रेस को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी असुविधा हुई। हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस तकनीकी खराबी का अन्य ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और सभी ट्रेनों को वैकल्पिक लाइनों से सुचारू रूप से निकाला

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*