*जौनपुर के चंदवक में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर*


जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। घटना भीतरी रतनपुर मार्ग पर महुली ग्राम सभा के पास दोपहर करीब एक बजे की है। गोली लगने से घायल युवक को गंभीर अवस्था में वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

गोली लगने से घायल युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव पुत्र सिपाही यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घटना के बाद परिजन तत्काल उसे लेकर डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।

घायल युवक के बड़े पिता विजय यादव ने आरोप लगाया कि बेहड़ा गांव निवासी राज सिंह ने विशाल को गोली मारी है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है, हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*