पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्कर के दो वाहन जब्त

एसीजेएम के आर्डर पर खुटहन थाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात गो तस्कर अब्दुल कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के खिलाफ सोमवार को खुटहन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
खुटहन के नवनियुक्त थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गो तस्कर की एक बाइक समेत पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-चार के आदेश के अनुपालन के क्रम में किया है।
न्यायालय के आदेश पर खुटहन पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पशु तस्करों में जबरदस्त दहशत देखी गई।
इस संबंध में खुटहन थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपित के घर पहुंच कर 8.30 लाख रुपये कीमत की एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप व 35 हजार रुपये मूल्य की बाइक जब्त कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया आरोपित अब्दुल कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को पिछले दिनों खेतासराय थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में भेज दिया था।
कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। पुलिस ने दावा किया कि अब्दुल कलीम के विरुद्ध विभिन्न थानों में गोवध, हत्या के प्रयास, गोकशी, गैंग्स्टर, धोखाधड़ी, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*