*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरक्षा गांव में बने अस्थायी गौशाला में बीते बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में नया मोड़ आ गया, प्राप्त सूचना के अनुसार मारपीट के मामलें में दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार की शाम को पुलिस ने 11 नामजद सहित दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ एससीएसटी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें बजरंग दल के जिला संयोजक का भी नाम भी है। उमरक्षा गांव के प्रधान राजेंद्र गौतम की पत्नी उर्मिला देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि घटना के दिन दोपहर में बोढ़कपुर कोतवाली जौनपुर निवासी गणेश मोदनवाल के साथ बलुआघाट निवासी प्रभाकर निषाद, बेशहूपुर खुटहन निवासी अभिषेक तिवारी, बांकी सिकरारा निवासी शिवम अग्रहरि, दाऊदपुर बदलापुर निवासी धनंजय शुक्ला, उदपुर गेलवा बदलापुर निवासी सत्या शुक्ला के अलावा बक्शा थाना क्षेत्र के सड़ेरी गांव निवासी नीलेश निषाद, लखौवा निवासी नीलेश मौर्या व सत्यम मिश्रा, सादनपुर निवासी अभिषेक निषाद अर्धपुर निवासी दीपक चौधरी के अलावा दर्जनभर...
Comments
Post a Comment