समाजवाद ही असली राम राज है - जगदीश नरायन राय


      जौनपुर।  सपा नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय ने एक भेंट में राजनैतिक चर्चा के  दौरान कहा कि समाजवाद ही  असली  राम राज है।  श्री राय ने रामायण की चर्चा करते हुए बताया कि राम ने  सेवरी नामक भीलनी के जूठे बैर खाये तो निषाद ने उनका पैर धोया। राम ने एक प्रजा के कहने पर पत्नी तक परीक्षा ले लिया। यही तो समाजवाद रहा है। आज कल  भाजपा के नेता मुख्यमंत्री सभी रामराज की बात कर रहे हैं लेकिन  समाजवाद की आलोचना कर रहे हैं।  राम किसी का अनादर नहीं करते थे  यहाँ तो भाजपा के लोग लोगों का अनादर ही करते है तो रामराज कहाँ है ।
श्री राय ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के कथनी करनी में बड़ा अन्तर है।  सरकार विकास करने के बजाय समाज को बांटने का षड्यन्त्र करने में जुटी है।  विगत दिवस प्रदेश सरकार द्वारा लाये गये बजट में जौनपुर के विकास की उपेक्षा करने पर  अफसोस जताया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है