डॉ. गोपाल मिश्र बनाये गये उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सदस्य

 


जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर स्थित  कुछमुछ गांव के निवासी चन्द्रधर मिश्र के बड़े बेटे डॉ. गोपाल मिश्र को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का सदस्य बनाया गया है। डॉ. गोपाल मिश्र वर्तमान समय में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में संगीत विभाग में कार्यरत है। देर शाम प्रदेश सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई। गोपाल मिश्र के सदस्य चुने जाने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कुछमुछ गांव के पंडित बाबूराम मिश्र के बड़े पौत्र डॉ. गोपाल मिश्र ने जिले के टीडी कालेज से संगीत में बीए करने के बाद खैरागढ़ विश्वविद्यालय से संगीत में एम म्यूज की पढ़ाई पूरी किया है। गोपाल मिश्र के छोटे भाई गोविंद मिश्र मर्चेंट नेवी में कार्यरत है जबकि सबसे छोटे भाई राजन मिश्र जिले में एक चैनल के जिला संवाददाता है। फोन पर वार्ता होने पर डॉ. गोपाल मिश्र ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो अपने माता पिता और गुरुजन के आशीर्वाद से हूं। इस मौके पर अपने संगीत के गुरु जौनपुर निवासी स्व. मुखराम सिंह को याद करते हुए वो भावुक हो गए। आपको बता दें कि वाराणसी के जाने माने संगीतज्ञ और विद्वान पद्मश्री डॉ. राजेश्वराचार्य को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि झांसी के डॉ. धन्नूलाल गौतम को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया