बिना मास्क के बाहर निकलने वालों का चालान कर पुलिस ने वसूला 75,12,150 रूपये
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत सरकार ने सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है ताकि सक्रमण को कम किया जा सके, जागरुकता के बाद भी कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वाले व बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही के तहत जनपद की पुलिस द्वारा बगैर मास्क के बाहर निकलने वालों के चालान करने का अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर अपने अपने थाना क्षेत्र में मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जा रहा है तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान जनपदीय पुलिस ने अब तक कुल 35308 लोगो का चालान कर 7512150/- लाख रुपये जुर्माना वसूला है।
Comments
Post a Comment