संघर्ष के बाद माशूका को मिला उसका आशिक, पुलिस की पहल से अब दोनों हो गये पति पत्नी


जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम केवटली में अपने प्यार को पाने के लिए धरना देने वाली युवती आखिरकार जीत गयी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसे उसका प्रेमी बतौर पत्नी रखने को तैयार हो गया और अपने साथ ले गया लेकिन परिवार के लोग अभीनहीं अपनाना चाहते हैं। जिसके कारण दोनों अब घर से बाहर पेड़ की छाँव में शरण लेने को मजबूर हो गये है।
बतादे बीते दिवस अपने प्रेमी को पाने के लिए युवती अपने अबोध बच्चे के साथ उसके घर पहुंच गयी घर वाले घर में प्रवेश पर रोक लगाया तो दरवाजे पर धरने पर बैठ गयी। दो दिन बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और महिला को प्रेमी कमरूल वारिस की बड़ी मां के घर में शरण दिया और खाना खिलाया इसके बाद प्रेमी की तलाश शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख प्रेमी कमरूल घर पहुंच गया और प्रेमिका को बतौर पत्नी रखने को तैयार हो गया। इसके बाद प्रेमिका ने अपने पति को तलाक दे दिया। फिर थाना पर पुलिस उप अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की मौजूदगी में लिखा पढ़ी करके कमरूल प्रेमिका को बतौर पत्नी स्वीकार कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया