आक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन का कड़ा कदम गठित किया टाक्स फोर्स



जौनपुर। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण से आमजन पीड़ित है, इस महामारी के बढ़ते संक्रमण में शासन की मंशा है कि किसी गरीब का शोषण न हो, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि किसी गरीब के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल में बेड और दवा की उपलब्धता के संदर्भ में अत्यधिक शुल्क न वसूला जाए।अगर किसी गरीब मरीज का आर्थिक शोषण होता है तो दोषी के विरुद्ध विधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा दो अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं। जनपद के जे.डी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं चवरी बाजार, जलालपुर स्थित दिव्यांशु हॉस्पिटल द्वारा मरीजों से निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेने के प्रकरण में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को आख्या से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार