असलहे की नोक पर दिन दहाड़े लाखों रुपए की लूट,बदमाशों ने निकाली सरकार के दावों की हवा



हौसला बुलन्द बदमाशो ने आज दिन दहाड़े लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर सरकार के दावों की हवा निकाल दिया है। जी हां जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के बड़नपुर गांव के पास आज सोमवार दोपहर पल्सर सवार तीन बदमाशों ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी से 8.75 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने उस पर फायर भी किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। रुपये भरा बैग लूटने के बाद बदमाश हाईवे की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
कंधई इलाके के कोठीयाही गांव निवासी हिमांशु दुबे यूनियन कैश मैनेजमेंट कूरियर कंपनी में कैशियर है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह कटरा सहित अन्य शाखाओं से कैश लेकर मोटरसाइकिल से शहर के बाबागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने आ रहा था। कटरामेदनीगंज से आगे बढ़ने पर बड़नपुर गांव के पास पल्सर बाइक से आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक करने के बाद उसे रोक लिया। बदमाश उसे पीटने लगे।
उसके सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। इसके बाद रुपये से भरा बैग छीनकर भागने लगे। हिमांशु के शोर मचाने पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। हालांकि गोली उसके बगल से निकल गई। बदमाश फायरिंग करते हुए हाईवे की तरफ भाग निकले। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर एसपी सतपाल अंतिल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। घायल हिमांशु को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
सोमवार को सिटी इलाके में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे बाइक पर सवार होकर विकास भवन रूपापुर के रास्ते जहां नईपुर कुसमी होकर श्रीकरनपुर के रास्ते से भूपियामऊ होकर अपने गंतव्य को निकल गए। इस दौरान लुटेरों की बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि जिस रास्ते से वह गुजर रहे थे आसपास के लोग यह कयास लगा लिए थे कि बाइक सवार किसी घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं। घटना की जानकारी कुछ लोगों ने जरिए टेलीफोन चौकी प्रभारी भूपियामऊ को दी किंतु पुलिस के पहुंचने तक बाइक सवार मौके से निकल गए थे। पुलिस खाली हाथ वापस लौट आई।
आज सुबह सिटी चौक इलाके में लगभग आठ लाख रुपये बैंक में जमा करने गए युवक से बदमाश रुपया छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिले की पुलिस तुरंत हरकत में आई और चेकिंग अभियान में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लुटेरे लगभग 2:15 बजे रूपापुर से जहां नईपुर के रास्ते प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर पहुंच कर कुसमी क्रॉसिंग के बगल स्थित पीपल के वृक्ष के बगल से होते हुए श्रीकरनपुर के रास्ते से भूपियामऊ की ओर चले गए।
इस दौरान उनकी बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जिस रास्ते से गुजर रहे थे देखने वाले इस बात के कयास लगाने लगे कि बाइक पर सवार दोनों युवक किसी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहे हैं। इस दौरान बाइक चलाने वाले चालक ने हेलमेट तथा पीछे बैठे युवक ने लाल गमछे से अपना मुख बांध रखा था। लोगों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी भूपियामऊ को दी किंतु पुलिस के पहुंचने तक दोनों युवक काली पल्सर बाइक से फरार हो चुके थे।

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम