कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की लापरवाहियों के चलते किसानो को लाखों की क्षति, उद्यान विभाग मौन

 

जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर शाहगंज मार्ग पर कुत्तूपुर के पास स्थित दुर्गा कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधन की लापरवाहियों के कारण यहां शीत गृह में बीज के लिए आलू रखने वाले किसान तवाह एवं बर्बाद हो गये है। उद्यान विभाग सूचना के बाद भी कान में तेल डाले बैठा हुआ है। कोल्ड स्टोरेज प्रबन्धन के प्रति किसी भी तरह की विधिक कार्यवाई नहीं कर रहे इसके पीछे कारण जो भी हो लेकिन कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन और उद्यान विभाग की सह के चलते किसानो का लाखों रुपए कीमत के आलू कोल्ड स्टोरेज में ही सड़ कर बर्बाद हो गये है। 
सूत्र की माने तो किसानो के आलू का बीज रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन द्वारा 250 रूपये किराया वसूली तो किया गया लेकिन कोल्ड स्टोरेज में लगी मशीनो को चालू नहीं किया गया जिसके कारण आलू में सिकुड़न आने के साथ ही सड़न भी आ गयी है। आलू न तो बीज योग्य रह गया न ही बाजार में बेचने योग्य बचा है अब उसे कूड़े में डालना किसान की मजबूरी बन गयी है। 
खबर है कि इसकी शिकायत उद्यान विभाग में किया गया लेकिन विभाग के अधिकारी कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के बजाय कान में तेल डाले बैठा हुआ है। 



Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**