सुरक्षा गार्ड की सक्रियता से पकड़ा गया एटीएम हैकर अपराधी


किला रोड पर एसबीआई एटीएम से पैसा निकालते रंगे हाथ पकड़ा


जौनपुर।  नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किला रोड पर रिजवी खां में स्टेट बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड  गुलाब यादव की सक्रियता से एटीएम को हैंक कर पैसा निकालने वाला अपराधी पकड़ा गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने तलाशी व पूंछताछ किया तो उसके पास से कई एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन में दर्जनों एटीएम द्वारा पैसे के लेन देन का विवरण मिला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है। रविवार की शाम उक्त एटीएम पर गुलाब यादव ड्यूटी कर रहा था। बख्शा निवासी एक युवक जो संदिग्ध परिस्थति में एटीएम के पास कई बार दिखाई देता था उस पर गुलाब  रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे से निगाह रखी थी। जैसे ही युवक ने एटीएम में कार्ड लगाकर मशीन को हैक कर दस हजार निकाले उसने तुरंत उसको रोक कर पूछताछ शुरू की तो वहां से भागने लगा। गुलाब ने भी पीछा किया और सदभावना मोड़ के पास से उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। गुलाब की सक्रियता से जहां कई लोगों के पैसे एटीएम हैकर का खुलासा हुआ वहीं आम जनता को भी राहत मिली है।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार