जांच के बाद इन सभी प्रत्याशियो के नामांकन पत्र हुए निरस्त


जौनपुर। विधानसभा 364-बदलापुर से अखंड राष्ट्रवादी पार्टी से इंद्रजीत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम प्रकाश, राजेश, कृपाशंकर सी पांडेय, हरी प्रसाद शुक्ला, अनीता शर्मा, संतोष कुमार का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया। 
विधानसभा 365-शाहगंज से गांधी एकता पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल पार्टी से जावेद अख्तर, स्वच्छ स्वस्थ्य स्वावलंबीजन पार्टी से प्रमोद कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी ऐतशाम अहमद, राजेश, राम तीरथ, सुरेंद्र कुमार का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया। 
  इसी प्रकार विधानसभा 366-जौनपुर से समाजवादी पार्टी से तेज बहादुर, निर्दलीय से मन्नालाल, अंबिका प्रसाद सोनकर, राजीव कुमार, 367-मल्हनी विधानसभा से शिवसेना से आशीष कुमार, पचासी परिवर्तन समाज पार्टी से भारत राम, राइट टू रिकॉल पार्टी से रामसकल, विश्व शांति पार्टी से शीतला प्रसाद यादव, 368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड पार्टी के राकेश कुमार पटेल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जयप्रकाश, बहुजन मुक्ति पार्टी के लाल जी, समाजवादी पार्टी के दिलीप राय बलवानी, निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी, 369-मछलीशहर विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस मुकंदी लाल गौतम, 370-मड़ियाहूं विधानसभा से शोषित संदेश पार्टी की उषा, भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रकाश, राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल, 371-जफराबाद विधानसभा से राष्ट्रीय समाज पक्ष के अखिलेश पाल, भारतीय उत्तम सेना के योगेश ओझा, विकासशील इंसान पार्टी के धीरज बिंद, भारतीय जन मोर्चा पार्टी के प्रवीण कुमार चतुर्वेदी, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के मुन्ना, निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान अहमद, मानिक चंद्र पाल, कमलेश दुबे, रतन सिंह परमार का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया एवं विधानसभा 372-केराकत से किसी का नामांकन पत्र अस्वीकृत नहीं किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार