जानिए थाना कोतवाली में कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद के उपर क्यों दर्ज हुआ मुकदमा


जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने जौनपुर सदर से  कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद और उनके 300 समर्थकों के विरुद्ध थाना कोतवाली में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई राज कालेज पुलिस चौकी प्रभारी चंदन कुमार राय की तहरीर पर की गई। तहरीर के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास जौनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नदीम जावेद नामांकन पत्र भरने के लिए जुलूस निकाला था। जुलूस में आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही थी। इसके चलते नवाब युसुफ रोड व कोतवाली चौराहा पर समर्थकों व वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। कोतवाली चौराहा पर समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। इससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। जुलूस के कारण हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज, सब्जी मंडी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। इससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस बाबत सीओ सिटी जितेन्द्र दूबे से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूरा मामला कैमरा में कैद हो गया है हर हाल में विधिक कार्यवाई की जायेगी साम होत होते नदीम जावेद और उनके समर्थको के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड