व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना- प्रो आलोक सिंह प्राचार्य


जौनपुर। टीडीपीजी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.  आलोक सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का वह माध्यम है जिससे व्यक्ति विकास के साथ साथ राष्ट्र के विकास का  भागीदार बन जाता है। प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक विकास एवं सर्वोदय विकास का मूल बिंदु है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र वादी विचारधारा से ओतप्रोत है। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव रतन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवा के सर्वांगीण विकास का कार्यक्रम है। वही युवा देश को मेक इन इंडिया जैसे सपनों को साकार करेगा।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माया सिंह ने कहा इस कार्यक्रम में युवाओं  भूमिका की भूमिका ही कार्यक्रम का आधार है। कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सन 1969 से प्रारंभ होकर के आज तक राष्ट्र के प्रति समर्पित कार्यक्रम है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ. राजीव रतन सिंह डॉक्टर माया सिंह, डॉ जितेश कुमार सिंह, डॉ, विपिन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे और अपने विचार प्रस्तुत किये। 
रामजतन यादव अनुष्का, श्वेता पांडे सुशील मौर्य आदि लोग कार्यक्रम प्रस्तुत की तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जितेश कुमार सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*