मुठभेड़ में बदमाश पकड़ा गया, बदमाश के बायें पैर में घुटने के नीचे लगी पुलिस की गोली


जौनपुर।  थाना जलालपुर की पुलिस से बीती रात एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई , दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक अपराधी को पैर में गोली लगी बुरी तरह से जख्मी हो गया , जबकि बदमाश की थानेदार की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगने से बाल बाल बच गए । गिरफ्तार बदमाश 20 हजार रूपये का इनामियां है , वह लूट व गैगेस्टर के मामले में फरार चल रहा था। उसके  कब्जे से तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल व गांजा बरामद हुआ है। ऐसा पुलिस ने जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया है। 
पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना जलालपुर, की टीम द्वारा लूट व गैगेस्टर का 20 हजार रूपये का इनामिंया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार किया गया । पुलिस की टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट व गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त परदेश भागने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उसको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा असबरनपुर गांव के पास पहुँचकर उक्त अभियुक्त के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से तेज रफ्तार में एक व्यक्ति बाइक से बस्ती की तरफ से आते दिखाई दिया पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। थाना प्रभारी जलालपुर द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश के बांये पैर मे गोली लगी जिससे बदमाश घायल होकर गिर पडा। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार सीएचसी रेहटी से बी0एच0यू0 ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश का नाम बृजेश राजभर पुत्र प्यारेलाल राजभर निवासी करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर है। इसके उपर थाना जलालपुर और गाजीपुर में 8 अपराधिक मुकदमें दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया