वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ कुमुद शर्मा के निधन से चिकित्सा जगत सहित शुभ चिन्तक शोकाकुल


जौनपुर। जनपद जौनपुर के चिकित्सा जगत में बड़ी हस्तियों में सुमार रही जिला महिला अस्पताल की पूर्व अधीक्षक एवं पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध महिला चिकित्सक डॉ कुमुद शर्मा का आज लम्बी बीमारी के चलते लगभग 87 वर्ष की उम्र में निधन होने की खबर आते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर छा गयी।
खबर है कि वह काफी समय से बीमार चल रही थी उनका उपचार चल रहा था लेकिन जीवन मौत के बीच संघर्ष करते हुए जीवन हार गया और मौत ने इस महान महिला चिकित्सक को अपनी आगोश में समाहित कर लिया। बता दे डाॅ कुमुद शर्मा के पति कैप्टन डाॅ गिरीश शर्मा का निधन काफी पहले हो चुका है। डाॅ कुमुद शर्मा का महिला चिकित्सक के रूप में अपने आप में बेजोड़ चिकित्सको में शुमार थी।
डाॅ कुमुद शर्मा के पुत्र डाॅ छितिज शर्मा भी सामाजिक रूप से अपने माता पिता के पद चिन्हो पर चल कर समाजिक सेवाओ में लगे हुए है। डाॅ शर्मा के निधन पर चिकित्सक गण डाॅ केपी यादव, डॉ आर पी यादव, डॉ बीके यादव, डॉ अखिलेश सिंह मौर्य, डॉ आर ए मौर्य, डॉ एच डी सिंह, डॉ मधुलिका, डॉ विनोद कुमार कनौजिया,डॉ तेज सिंह, आई एम ए के तमाम सदस्यों सहित पूर्व चेयरमैन नगर परिषद जौनपुर दिनेश टंडन, वर्तमान चेयरमैन माया टंडन ,सोमेश्वर केसरवानी, डॉ पीसी विश्वकर्मा, मिर्जा डावर बेग, डॉ कमर अब्बास, सहित तमाम समाज सेवियों एवं प्रबुद्ध जनों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शान्ती के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। स्व डॉ शर्मा की अन्तेष्टि गोमती तट स्थित राम घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुई है। इस अवसर पर बड़ी तादाद में लोंगो की मौजूदगी उनके लोकप्रियता का संदेश दे रही थी। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार