गारमेंट की दुकान में लगी आग, 30 लाख रुपए का सामान व कपड़ा जल कर हुआ खाक


जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील मुख्यालय पर दिवाली की अर्ध रात के बाद एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा करीब 30 लाख रुपए का समान रेडीमेड कपड़ा आदि जलकर खाक हो गया। आग लगने कारण अज्ञात है। बदलापुर कस्बे के श्री हनुमान मंदिर के पास विवेक कुमार गुप्ता की बजरंग वस्त्रालय एण्ड गारमेंट की दुकान है।
जिस मकान में दुकान है उसी में विवेक अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार रात दीपावली पर दुकान में पूजा पाठ करने के बाद दीपक व मोमबत्ती आदि बुझा कर विवेक रात 12 बजे सोने चला गया। एक कमरे में विवेक अपनी पत्नी गुड़िया गुप्ता (35), बेटे वैभव, विपुल, आदर्श व मनमोहन के साथ सो रहा था। दूसरे कमरे में उसकी मां रिटायर्ड शिक्षिका शान्ति देवी सो रही थी।
रात करीब दो बजे अचानक कमरे में धुंआ भरने लगा। सांस घुटने पर सभी की नींद खुली। आनन फानन कमरे का दरवाजा खोला तो बाहर उनकी दुकान धू-धूकर जल रही थी। विवेक व उसकी पत्नी अपनी मां बच्चों को घर से निकालने लगे। इस दौरान दोनों आग की चपेट में आने से झुलस भी गए। बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ आग बुझाने की कोशिश में जुटी थी।
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड क्रमियों ने  मोर्चा संभाल लिया और कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया। कपड़ा व्यापारी विवेक कुमार गुप्ता के मुताबिक आग लगने की चपेट में आने से 30 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण साफ नहीं है। 

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर में एन्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर चौकी इंचार्ज और सिपाही,मुकदमा दर्ज गये जेल