मुम्बई में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार, मुम्बई पुलिस ले गयी साथ


मुंबई में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद फरार टैक्सी चालक नंदन सूर्यभान सिंह प्रयागराज में नवाबगंज के मुनव्वर अली का पुरवा गांव में छिपा हुआ था। बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुंबई पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। वह मुंबई के पूर्व ठाणे थाना क्षेत्र स्थित बीएमसी स्कूल भायंदर का रहने वाला है।
बताया जाता है कि मुंबई के ठाणे इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी एक स्कूल में 10वीं की छात्रा है। करीब दो माह पहले टैक्सी चालक नंदन सूर्यभान ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज कराया तो अभियुक्त वहां से भाग निकला। छानबीन में मुंबई पुलिस को सूर्यभान के बारे में पता चला तो एसटीएफ प्रयागराज से मदद मांगी गई। बुधवार को मुंबई पुलिस के एपीआइ गणेश ए केनन अपनी टीम के साथ प्रयागराज आए और फिर एसटीएफ के एसआइ रणेंद्र कुमार समेत अन्य के साथ नवाबगंज में छापेमारी की।


इसके बाद अपने परिचित के घर पर छिपे नंदन सूर्यभान को दबोच लिया। एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार का कहना है आरोपित पिछले दो माह से यहां छिपा हुआ था। मुंबई पुलिस रिमांड बनवाकर उसे अपने साथ ले गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश