पीयू में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया




 

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. 
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि भारत में  प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारिता के उच्चतम आदर्शों के स्मरण के लिए राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाया जाता है। प्रेस और समाज एक दूसरे से जुड़े हैं हम सार्थक चिंतन से समाज और विकास को एक नई दिशा दे सकते हैं।  उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद ने प्रेस की  स्वतंत्रता की रक्षा करने के साथ ही  पत्रकारिता को समय- समय पर दिशा देने का काम किया है. 
मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है. देश की आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण में प्रेस का योगदान अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि बदलते दौर में डिजिटल  मीडिया को  प्रिंट मीडिया की ही तरह लोकहित को प्राथमिकता देनी होगी तब जाकर जनमानस का विश्वास अर्जित कर पाएंगे.
असिस्टेंट प्रो डॉ. अवध बिहारी सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की प्रासंगिकता और भारतीय प्रेस परिषद के कार्यों पर प्रकाश डाला.  कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे. 

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया