डीएम ने पीडब्लूडी के इस ठेकेदार का लाईसेंस किया निरस्त


जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार ने अवगत कराया है कि कपिलदेव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव निवासी ग्राम मो० सरायकाजी कादन उर्फ मियाँपुर थाना लाइन बाजार जनपद-जौनपुर अस्थायी पता ग्राम गौसपुर थाना शाहगंज जनपद-जौनपुर का चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के सी०बी०आर० स०-269 दिनांक 17 नवम्बर 2020 के संस्तुति के क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी जौनपुर के चरित्र प्रमाण पत्र संख्या 626/ फार्म कीपर, जौनपुर दिनांक 01 दिसम्बर 2020 द्वारा निर्गत किया गया है।
 अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग जौनपुर के पत्र संख्या 4412/एसए. 24 दिसम्बर 2022 द्वारा खुशीराम मिश्रा के शिकायत जो कि कपिल देव यादव के विरुद्ध थाना करौदीकलाँ जनपद सुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज है. इसलिए चरित्र प्रमाण-पत्र निरस्त करने के सम्बन्ध में कार्यवाही से अवगत कराये जाने के क्रम में कार्यालय के पत्र संख्या 622/फार्म कीपर-जौनपुर, दिनांक 03 जनवरी, 2023 द्वारा  कपिलदेव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव, निवासी उपरोक्त के पक्ष में निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र संख्या-626/फार्म कीपर, जौनपुर दिनांक 01 दिसम्बर -2020 को अग्रिम आदेशों तक के लिए निलम्बित करते हुए पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर एवं जौनपुर से जाँच कराकर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
 पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर की आख्या जिसमें थाना स्थानीय पर 08 दिसम्बर 2022 को वादी मुकदमा आशीष प्रकाश वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा, निवासी ग्राम भाई, थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 226/2022 धारा 34/323/504/307 भा० द०वि० बनाम (1) जितेन्द्र वर्मा, (2). कपिलदेव यादव पुत्र राम अंजोर यादव निवासी ग्राम सरायकाजी कादन उर्फ मियांपुर, जनपद जौनपुर व अज्ञात पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना मुझ द्वारा की जा रही है अब तक की तमामी विवेचना, अन्य दिगर कार्यवाही से अभियुक्त कपिलदेव यादव पुत्र स्व० राम अजोर यादव, निवासी ग्राम सरायकाजी कादन उर्फ मियापुर जनपद जौनपुर आदि के विरूद्ध आरोप साबित नही हो रहे है।
 पुलिस अधीक्षक जौनपुर की आख्या पत्र संख्या वीआर-15/2023, दिनांक 22मार्च 2023 के द्वारा उप निरीक्षक, शाहगंज जौनपुर की आख्या दिनांक 18 मार्च 2023 जिसमें उल्लिखित किया गया है कि कपिल देव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव से ग्राम गौसपुर थाना शाहगंज जौनपुर में सम्पर्क नही हुआ है क्योंकि आवेदक वर्तमान में मियांपुर थाना लाइन बाजार, जौनपुर में रह रहा है। अभिलेखीय अवलोकन से थाना शाहगंज में आवेदक कपिलदेव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव के विरुद्ध अभियोग दर्ज नहीं है, लेकिन थाना खुटहन में अपराध संख्या 690/2017 धारा 147, 307, 336, 352, 427, 435, 506 भादवि पंजीकृत है. जिसमें कपिल देव यादव पुत्र राम अजोर यादव आदि ग्राम गौसपुर थाना खुटहन जौनपुर पंजीकृत है। आवेदक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है। अतः चरित्र प्रमाण-पत्र की संस्तुति नहीं की जाती है. पर त्ण्प्ण्व्ण् क्नम जव टमतपपिमक छवज के साथ आख्या प्रस्तुत की गयी है।
अतएव पुलिस अधीक्षक, जौनपुर की आख्या पत्र संख्या वीआर-15/2023, दिनांक 22 मार्च 2023 में उल्लिखित तथ्यों के आलोक में कपिल देव यादव पुत्र स्व0 राम अजोर यादव, निवासी ग्राम सरायकाजी कादन उर्फ मियापुर, थाना-लाईन बाजार, जनपद-जौनपुर का चरित्र प्रमाण पत्र संख्या-626/फार्म कीपर, जौनपुर, दिनांक 01दिसम्बर 2020 को निरस्त किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया