ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर में एक यात्री की मौत डेढ़ दर्जन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी



जनपद आजमगढ़ स्थित बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव के पास देर रात प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई और बस खाई में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को बरदह सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
बुधवार/ गुरुवार की रात राप्तीनगर डिपो प्रयागराज से गोरखपुर जा रही थी। वह बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव के पास पहुंची थी कि ट्रक से टक्कर हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से बरदह सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 14 घायलों को बरदह सीएससी से घायलो को जौनपुर सदर जिला अस्पताल एवं आजमगढ़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?