मास्टर ट्रेनरो ने पीठासीन अधिकारियो को किया प्रशिक्षित,डीएम ने किया निरीक्षण



जौनपुर। जनपद में पीठासीनअधिकारी /प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में पूर्वाहन 10:00 बजे से 1:00 बजे व अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1100 कार्मिक प्रति पाली आयोजित किया गया।जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण स्थल तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में 27 कक्षों में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा संपन्न कराया गया। प्रथम पाली में कुल 23 व द्वितीय पाली में 20 कार्मिक अनुपस्थित रहे ।

जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के 13 कार्मिक अल्पसंख्यक कल्याण के 05 कार्मिक, जिला विद्यालय निरीक्षक के 08 कार्मिक पंचायती राज विभाग के 01 कार्मिक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के 02 ,यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के 02, चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग के 03 कार्मिक ,विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के 04 कार्मिक, कृषि, नलकूप , सिंचाई विभाग एवं नगर पालिका के एक-एक कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत विधिक कार्यवाही की गई।

प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिकों को निर्देशित किया कि गंभीरता पूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा  कार्मिकों से प्रशिक्षण, ईवीएम को संचालित करने का तरीका आदि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर साई तेजा सिलम, एडिशनल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी (वि. एवम रा.) राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी वीके यादव,पीडी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?

जौनपुर में 16 मई को रहेगे सभी रूट डायवर्ट जानें पुलिस प्रशासन ने क्या बनाई है व्यवस्था