प्रेक्षक के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मतगणना और पार्टी रवानगी स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण

 
जौनपुर। 73-जौनपुर (सामान्य प्रेक्षक) सी०बी० बलात, 74-मछलीशहर (अ०जा०) (सामान्य प्रेक्षक) श्रीमती के० लीलावती, जिला निवार्चन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी के मूल्यांकन भवन में बने मतगणना स्थल और पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने रवानगी स्थल पर बैरिकेडिंग सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे। इसके साथ ही शौचालय, प्रकाश व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, वाहनों के पर्किग व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर दिशा सूचक, सी.सी.टी.वी कैमरे की व्यवस्था देखी और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय रखते हुए पूरी ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरख नाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प