स्वतंत्रता दिवस पर पूर्ण समाजवाद का संकल्प लेने की है जरूरत- राकेश मौर्य


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर 78वां स्वतंत्रता दिवस  धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।तत्पश्चात उपस्थित सपाजनों के द्वारा राष्ट्रगान के उद्घोष से देशभक्ति से ओत प्रोत खुशनुमा वातावरण बन गया।
अमर शहीदों को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जहां देश के प्रति समाजवाद एकजुटता भाईचारा और आपसी सौहार्द की भावना का संकल्प लेना चाहिए वहीं पर्यावरण के संरक्षण का भी सतत प्रयास एवं संकल्प लेकर धरातल पर उतरने की आवश्यकता है। आजादी के पावन पर्व की जनपद वासियों को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि देश में पूर्ण रूप समाजवाद की परिकल्पना का संकल्प लेना चाहिए।
पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव और समाजवादी छात्र, नौजवान,पीडीए जागरूकता अभियान के प्रभारी सयुस की प्रदेश महासचिव शैलेश यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्योछावर कर चुके समस्त वीर सपूतों को नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी एवं उसके महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए देश हित में अपनी सहभागिता निभाकर अच्छा नागरिक बनकर देश का नाम रोशन करने एवं बुराई से दूर रहने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर सुमित यादव राजा, हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, मेंहदी रज़ा, इरशाद मंसूरी, लाल मोहम्मद राइनी, नेहाल हैदर, बरसातू राम सरोज, अनवारूल हक गुड्डू, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, मुकेश यादव, अजय श्रीवास्तव, समर बहादुर यादव, गुलाब यादव रीठी, श्रवण जायसवाल, अफ़रोज़ हुसैनी, पूर्व नगर अध्यक्ष डा. शमीम अहमद, डा. हसीन बबलू, सुहैल अंसारी, गुड्डू सोनकर, भानु मौर्य, शबनम नाज़, सोनी सेठ, दीपक जायसवाल, अज्जू मौर्य, कृष्ण कुमार यादव, अशफाक मंसूरी, अल्मास सिद्दीकी, शकील मंसूरी, जिलानी खान, सेराज दरोगा, धर्मेंद्र सोनकर, सरफराज़ अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, राजा नवाब, तारिक इकबाल, दिनेश यादव फौजी, एजाज़ अख्तर, अमजद अख्तर सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू