जौनपुर में पागल सियार ने आठ लोगो को काटा सभी का उपचार जारी



जौनपुर। लासा गांव में विगत सोमवार रात पागल सियार ने आठ लोगो को घायल कर दिया। रात में सियार की तलाश में ग्रामीण जागते रहे। कुछ ही दूर पर गांव के पालतू कुत्तों ने सियार को मार गिराया। इस घटना से गांव में अभी भी दहशत का माहौल है।
गांव में आधी रात ग्रामीणों के चीखने- चिल्लाने की आवाज से दहशत फैल गई। प्रधान पति सुनील कन्नौजिया सहित ग्रामीण इकट्ठा हुए तो पता चला गांव में पागल सियार ने आठ लोगों को काट कर घायल कर दिया है। इसपर सभी ग्रामीण एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर पागल सियार की तलाश में निकल पड़े। तभी पता चला की गांव के पालतू कुत्तों ने सियार को मार डाला है, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना एसडीएम मछलीशहर शैलेंद्र कुमार को दिया। एसडीएम वन विभाग को घटना स्थल पर भेज कर सभी जख्मी ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में उपचार करवाने को कहा। घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच कर पागल सियार को दफन किया।



Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**