निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) की परीक्षा के दौरान अनुपस्थित मिले इन शिक्षको का रूका वेतन,प्रधानाध्यापक को नोटिस,नकलविहीन परीक्षा

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा के दृष्टिगत बीएसए ने स्कूलों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही, 98 प्रतिशत बच्चों ने दी शुचितापूर्ण परीक्षा। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा 27 नवम्बर 24 बुधवार को आयोजित की गयी। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जनपद में निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा 01 से 03 तक अध्ययनरत 123452 बच्चों के सापेक्ष 121232 बच्चें परीक्षा में सम्मिलित हुए। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनपुस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों को बीएसए द्वारा वेतन एवं मानदेय अवरुद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 
बुधवार को बीएसए ने परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 3 तक नकलविहीन शुचितापूर्ण ढ़ग से नैट परीक्षा करवाने हेतु छात्र अध्यापक उपस्थिति का अनुश्रवण करने के उद्देश्य से विकासखंड मड़ियाहूं, महराजगंज एवं सुजानगंज में अवस्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।  
बीएसए ने सर्वप्रथम सुबह 09ः25 बजे दूरभाष के माध्यम से लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम में विकास खण्ड मड़ियाहूॅ के कम्पोजिट विद्यालय बहरैचा का औचक निरीक्षण समय 09ः25 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक विनोद कुमार सिंह, अंकित जायसवाल, शिक्षामित्र आशा देवी एवं अनीता यादव अनुपस्थित पाये गये है, शेष अन्य कार्यरत अध्यापक उपस्थित पाये गये। 
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 148 छात्रों के सापेक्ष 108 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले। सहायक अध्यापक विनोद कुमार सिंह, अंकित जायसवाल, संतोष कुमार सिंह शिक्षामित्र आशा देवी एवं अनीता यादव को निपुण एसेसमण्ट टेस्ट जैसे अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य दिवसों में अनुपस्थिति के कारण दिनांक 27 नवम्बर 2024 का वेतन/मानदेय अवरुद्व करते हुए स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया। 
विकास खण्ड मड़ियाहूॅ के प्राथमिक विद्यालय कुठुली के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 62 छात्रों के सापेक्ष 55 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान निपुण एसेसमण्ट टेस्ट शुचितापूर्वक होती पायी गयी। 
विकास खण्ड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय बिसावॉ के निरीक्षण के दौरान निपुण एसेसमण्ट टेस्ट शुचितापूर्वक होती पायी गयी।विकास खण्ड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय बेलावॉ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कमलेश कुमार प्रा0वि0 कुरौवॉ पर्यवेक्षक के रुप में गये हुए तथा समस्त कार्मिक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 99 छात्रों के सापेक्ष 90 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान निपुण एसेसमण्ट टेस्ट शुचितापूर्वक होती पायी गयी। एमडीएम खाकर चेक किया गया।
विकास खण्ड महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय चेती के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 112 छात्रों के सापेक्ष 110 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान निपुण एसेसमण्ट टेस्ट शुचितापूर्वक होती पायी गयी। 
विकास खण्ड महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय चरियारी द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय चरियारी प्रथम का औचक निरीक्षण समय 02ः15 बजे किया गया। दोनों विद्यालयों में में निरीक्षण के दौरान निपुण एसेसमण्ट टेस्ट शुचितापूर्वक होती पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय चरियारी प्रथम में शौचालय गन्दा पाये जाने के कारण प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नाटिस जारी कर दिया गया।
                                     
 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है