मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 : मिल्कीपुर में 65.25% वोटिंग, सपा नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप


अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 65.25% वोटिंग हुई. समाजवादी पार्टी ने वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया

मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई. अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा विधायकी छोड़ने पर यह सीट खाली हुई है. मिल्कीपुर उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. एक तरफ समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के बीच है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*