सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


 
सीआरपीएफ देश का सर्वोत्तम बल डीआईजी धीरज कुमार

थरवई (प्रयागराज)।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 87वां स्थापना दिवस शनिवार को ग्रुप केंद्र पड़ीला में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के  डीआईजी धीरज कुमार ने बल के गौरवशाली इतिहास और अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि “सीआरपीएफ देश का सर्वोत्तम बल है, हर परिस्थिति में सीआरपीएफ ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अद्वितीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ के रूप में नीमच (मध्य प्रदेश) में एक बटालियन से हुई थी। आज यह बल 250 से अधिक बटालियनों के साथ विश्व का सबसे बड़ा सशस्त्र पुलिस बल बन चुका है। 
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ को यह गौरव प्राप्त है कि यह बल न केवल देश में बल्कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शांति स्थापित करने में अपनी भूमिका निभा रहा है।  उन्होंने आगे कहा कि सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद, नक्सलवाद और देश के विभिन्न हिस्सों में कानून-व्यवस्था की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना किया है। प्राकृतिक आपदाओं, शांतिपूर्ण चुनावों, धार्मिक उन्माद और आतंकी हमलों के दौरान भी सीआरपीएफ के जवानों ने वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।
सीआरपीएफ की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीन के खिलाफ हुए संघर्ष में सीआरपीएफ बल के जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे पूरे भारतवर्ष में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाता है। 9 अप्रैल 1965 को गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी हमले को विफल करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने 34 पाक सैनिकों को मार गिराया और चार को बंधक बनाया। इसी दिन के बाद से सीआरपीएफ में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
समारोह की शुरुआत ग्रुप केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवानों को नमन करते हुए हुई। इसके बाद क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। डीआईजी धीरज कुमार ने बल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर डीआईजी (मेडिकल) डॉ. विनय अग्रवाल, कमांडेंट उदय प्रताप सिंह, डॉ. संजू सिंह, डॉ. शंकर लाल चाहर, रेंज प्रयागराज से द्वितीय कमान अधिकारी अमितकुमार सक्सेना, 224 बटालियन के उप कमांडेंट निरंजन सैनी, उप कमांडेंट राकेश त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट अविनाश राय, महाराणा वीरेंद्र प्रताप सिंह, समय जैन, प्रवेश शर्मा, मनोज कुमार, ईस नारायण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जवान सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर मौजूद रहे

      कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|