पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला में जलाभिषेक के लिए उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने मेले का किया औचक निरीक्षण
थरवई / सोमवार को पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुबह भोर से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक का क्रम जारी रहा। मंदिर व मेले परिसर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम, अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार सहित समस्त स्थान की फोर्स मेले क्षेत्र में मौजूद रहते हुए पूरी तन्मयता के साथ मेले में जुटे रहे। वहीं श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में दर्शन के लिए आते रहे। प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिर पड़िला स्थित पाण्डेश्वर नाथ धाम जिसे पड़िला धाम के नाम भी जाना जाता है यह मंदिर पंचकोसी परिक्रमा के अंतर्गत भी आता है ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त अपनी पूरी श्रद्धा से भगवान शिव को मानते हैं उनकी हर मनो इच्छाएं पूर्ण होती हैं। ऐसा यह भी मान्यता है कि हर सोमवार को जो भी श्रद्धालु भगवान शिव का व्रत रखते हैं उनकी भी हर इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
साथ ही श्रद्धालुओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था मेले में लगी पुलिस फोर्स अपनी ड्यूटी निभाते रहे। सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह निरंतर श्रद्धालुओं को माइक द्वारा अलाउन्स करते रहे कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के दौरान चैन, पैसे, मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश न करें यह अपनी जिम्मेदारी समझें। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरन्तर मेले में जुटे रहे। वहीं मेले में किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ न हो जिसको लेकर मेले क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों पर प्रवेश वर्जित रहा जिससे श्रद्धालओं के आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो सरलता के साथ भगवान शिव के मंदिर में जा सकें। उसी दौरान मेले में खोये हुए करीब तीन वर्षीय बच्चे को एसीपी थरवई के नेतृत्व में थरवई पुलिस की सक्रियता से उनकी माता को सकुशल बच्चे सुपुर्द किया गया। माँ और बच्चे के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी। वहीं मौके पहुंचे एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा मेले में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे, भीड़ नियंत्रण, मेले में बनाई गई पुलिस चौकी, स्वच्छ पेयजल व मंदिर में स्वच्छता आदि पर विशेष नजर रही। साथ ही मौके पहुंचे एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के किये दर्शन। मेले मौजूद रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार, महेश चंद्र, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव, राधे श्याम, महिला सब इंस्पेक्टर रिचा वर्मा, प्राची यादव, दिव्या यादव एवं कांस्टेबल हेम कुमार, अमित कुमार व थाना थरवई सहित कई थानों की फोर्स मेले मौजूद रहते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे वहीं मेले एलआईयू की टीम भी रही मौजूद।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment