डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


प्रयागराज। अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज के तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज, भिदिउरा, थरवई में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात वैज्ञानिक एवं मिसाइल मैन के नाम से विश्वविख्यात भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. कलाम के जीवन मूल्यों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं युवाओं के प्रति उनके प्रेरणादायक संदेशों को स्मरण कर उन्हें जीवन में आत्मसात करना था।
सभा को संबोधित करते हुए अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ. कलाम केवल वैज्ञानिक या राष्ट्रपति ही नहीं, बल्कि एक युगदृष्टा थे। उन्होंने अपने जीवन में सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति को सर्वोपरि माना। उनका मानना था कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जिससे समाज और राष्ट्र का कायाकल्प किया जा सकता है। वे बच्चों और युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। डॉ. कलाम का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। आर्थिक रूप से कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने शिक्षा को अपना हथियार बनाया और विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया। उन्होंने ISRO और DRDO जैसी संस्थाओं में कार्य करते हुए अग्नि, त्रिशूल, पृथ्वी जैसी मिसाइलों के सफल निर्माण में नेतृत्व किया, जिसके चलते उन्हें मिसाइल मैन ऑफ इण्डिया की उपाधि प्राप्त हुई। 
कार्यक्रम में मिथिलेश मौर्य, साहिल पुष्पाकर, प्रियांशु एवं शिवम आदि ने डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।


     कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।