मेले में खोये हुए बच्चे को पुलिस ने उसकी माँ को किया सुपुर्द
थरवई / श्रामण मास के तीसरे सोमवार को पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु दर्शन के लिए। उसी दौरान मेले में करीब तीन वर्षीय बच्चे मयंक कुमार मेले में अपनी माँ से बिछड़ गया बच्चा रोते रोते अपनी माँ को ढूढ़ता रहा वहीं उसकी माँ अनीता श्रीवास्तव पत्नी रवि कुमार अपने बच्चे काफी खोज बीन की लेकिन नजर नहीं आया तभी मेले तैनात रही पुलिस की तत्परता से मेले में खोए हुए बच्चे को उनकी माँ को सकुशल सुपुर्द किया। पीड़ित माँ ने ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस टीम का आभार प्रकट किया। माँ अनीता थाना नवाबगंज के साहबपुर गांव की रहने वाली है जो पड़िला में दर्शन करने आयी थी और मेले में ख़रीद दारी के दौरान बच्चा खो गया था जी पुलिस ने सकुशल उसकी माँ को सुपुर्द किया।
Comments
Post a Comment