जौनपुर: आकांक्षा हाट/सम्पूर्णता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ, विधायक व जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि मा. विधायक डॉ. पटेल को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. पटेल ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में आकांक्षात्मक ब्लॉक रामपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उन्होंने जानकारी दी कि रामपुर में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे निजी विद्यालयों को भी टक्कर मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र के विकास के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं, बिजली संकट के समाधान हेतु दो नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं, और बसुई नदी पर चेकडैम का निर्माण भी जारी है।
विधायक ने बताया कि नीति आयोग की आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के अंतर्गत 40 निर्धारित इंडिकेटर्स में से 6 इंडिकेटर्स को संतृप्त करने के लिए जुलाई से सितंबर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाया गया। इसके तहत देश के 42 आकांक्षात्मक विकास खंडों में 3 या अधिक इंडिकेटर्स संतृप्त हुए, जबकि 25 खंडों में दो या उससे कम। जनपद जौनपुर में रामपुर/मछलीशहर को आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में चुना गया है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रही हैं। इसके नियंत्रण हेतु लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना और हरी सब्जियों का अधिक उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित राशन वितरण, मिट्टी परीक्षण और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही, महिलाओं और युवाओं को लोन देकर वित्तीय समावेशन के तहत स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
विकास खंड रामपुर और मछलीशहर के खंड विकास अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विनोद को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस वर्ष 50 नए नामांकन कराए। चिकित्सा सेवा में सराहनीय कार्य करने वाली रेखा यादव, जिन्होंने एक वर्ष में 104 डिलीवरी कराईं, और स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली रेनू देवी को भी पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया, जबकि आयोजन की सफलता में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के. के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment