निगरानी और रखरखाव के अभाव में गंदगी, जलभराव और जर्जर स्थिति से जूझ रहे हैं निवासी

कांशीराम शहरी आवास का जर्जर बारजा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

जौनपुर।सिद्दीकपुर स्थित कांशीराम शहरी आवास योजना में रखरखाव की अनदेखी एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील होते-होते बची। बीती रात लगातार हुई बारिश के चलते आवास संख्या 23-एन ब्लॉक का जर्जर बारजा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि रात का समय था और सभी लोग अपने-अपने घरों में थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आप को बता दे कि वर्ष 2009 में तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए यह आवास बनवाए गए थे। लेकिन सरकार बदलने के बाद से इन आवासों की स्थिति बदहाल होती चली गई। वर्तमान में आवासों की देखरेख न के बराबर है। न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है, जिससे सभी ब्लॉकों के सामने पानी जमा हो गया है। लोग इसी गंदे पानी के बीच आने-जाने को मजबूर हैं। 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई मकान किराए पर दे दिए गए हैं या फिर बाहरी लोगों ने कब्जा कर लिया है। नगर पालिका की ओर से केवल मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाकर औपचारिकता निभाई जाती है। नालियों की सफाई नहीं होती, जिससे वे जाम हो चुकी हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और शौचालयों के चैंबर ओवरफ्लो होकर बहने लगे हैं।

इस मामले में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का शीघ्र निरीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नगर की सीमा से बाहर माना जाता है, इसलिए यहां साप्ताहिक सफाई की व्यवस्था है। यदि वहां के निवासियों को कोई शिकायत है, तो उसे देखकर समाधान जल्द किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|